चारधाम प्रॉजेक्ट: बीआरओ ने ऋषिकेश-धारसू मार्ग पर 440 मीटर लंबी सुरंग का काम किया पूरा

चारधाम प्रॉजेक्ट: बीआरओ ने ऋषिकेश-धारसू मार्ग पर 440 मीटर लंबी सुरंग का काम किया पूरा

 

  • उत्तराखंड में चारधाम प्रॉजेक्ट के निर्माण के बीच बीआरओ को मिली बड़ी सफलता
  • ऋषिकेश-धारसू मार्ग पर 440 मीटर लंबी सुरंग का काम पूरा, नितिन गडकरी ने दी जानकारी
  • 2016 में शुरू हुई परियोजना का काम मार्च में होना था पूरा, कुंभ के पहले निर्माण पूरा करने पर फोकस

देहरादून
लिपुलेख दर्रे के पास दुर्गमतम इलाकों में रास्ता बनाने का पूरा कराने के बाद अब बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने एक और सफलता हासिल की है। बीआरओ ने चारधाम प्रॉजेक्ट के निर्माण के क्रम में मंगलवार को ऋषिकेश-धारसू मार्ग पर 440 मीटर लंबी सुरंग का काम पूरा करा दिया है। मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस सुरंग के बनने से ऋषिकेश चंबा धरासू राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही और आसान हो सकेगी।

केंद्र सरकार के चार धाम प्रॉजेक्ट के लिए इस सुरंग का निर्माण एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। केंद्र सरकार के चार धाम प्रॉजैक्ट के पूरा होने की स्थितियों में उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री 12 महीने सड़क मार्ग से जुड़े रह सकेंगे। 2016 में शुरू हुई परियोजना को इस साल मार्च तक पूरा होना था, लेकिन तमाम कानूनी कार्रवाई के बाद इसका काम अब कुंभ के पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

चारधाम रेलवे प्रॉजेक्ट पर भी काम जारी
साल 2016 में चारधाम प्रॉजेक्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। 12 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना में ऋषिकेश से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम तक की सड़क बनाई जा रही है। इसके अलावा सड़क परियोजना की तर्ज पर उत्तराखंड में रेलवे का भी चारधाम प्रॉजेक्ट बनाया जा रहा है। जिसमें इन धामों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इन दोनों प्रॉजेक्ट को 2021 में प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है।


विडियों समाचार