महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया नागल स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण
- सहारनपुर में नागल स्थित सीएचसी में निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देती राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष।
सहारनपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ बबीता सिंह चैहान ने आज नागल स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, दवा वितरण रूम, इमरजेंसी रूम, ओपीडी रूम, स्टाक रजिस्टर व उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।
अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर व शौचालयों की साफ-सफाई और उपयोग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने व मरीजों को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपकरण कार्यशील स्थिति में रखे जाएं ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान उनके साथ राज्य महिला आयोग सदस्या सपना कश्यप, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय, प्रिया यादव आदि रहे।
