नई दिल्ली । भारत 14 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को हासिल कर लेने के लिए तैयार है और केंद्र सरकार इसे एक बड़ा उत्सव बनाने की तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र से यह जानकारी मिली है। मंत्रालय के शीर्ष सूत्र के अनुसार 14 अक्टूबर को 100 करोड़ डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा और इस उपलब्धि को विजयदशमी की तरह कोरोना रूपी बुराई पर भारत की जीत के रूप में मनाने की तैयारी है। विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि अब भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन को दो से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। ड्रग कंटोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआइ) की स्वीकृति के बाद कोवैक्सीन को बच्चों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया जाएगा।

सूत्र के मुताबिक 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस उपलब्धि को जनजन तक पहुंचाने और इसका प्रसार प्रचार करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। जो कोई भी उत्सव होगा उसमें कोरोना योद्धा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की भागीदारी अहम होगी।

मंगलवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के 14,313 नए मामलों की पहचान हुई। वहीं 24 घंटों में 26,579 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 181 नई मौतें दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,39,85,920 हो गया और 2,14,900 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज जारी है। इसके साथ ही 3,33,20,057 लोग संक्रमण से स्वस्थ भी हो चुके हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4,50,963 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण से बचाव के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन इस साल जनवरी से शुरू हुआ और अब तक 95,89,78,049 खुराकें दी जा चुकी हैं।