प्रधानमंत्री आवास पर CCS की बैठक, बिपिन रावत की मौत पर जताया दुख

- राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक बुलाई गई. बैठक में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक Cabinet Committee on Security (CCS) बुलाई गई. बैठक में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है. हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ने बिपिन रावत की मौत पर गहरा दुख जताया है.