पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ सबूत जुटाने सहारनपुर पहुंची सीबीआई टीम

पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ सबूत जुटाने सहारनपुर पहुंची सीबीआई टीम

सीबीआई ने एक बार फिर सहारनपुर में दस्तक दी है। खनन को लेकर पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल सहित अन्य के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सीबीआई अब और शिकंजा कसने जा रही है।

सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने जिस तरह खान विभाग पहुंचकर गोपनीय ढंग से खनन से संबंधित फाइलें जुटाई हैं, वह इशारा करता है कि अवैध खनन और अवैध तरीके से पट्टे के आवंटन को लेकर बड़ी कार्रवाई भविष्य में हो सकती है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी तफ्तीश की जा रही है। बता दें कि उत्तरप्रदेश ही नहीं, हरियाणा के खनन माफिया भी यमुना का सीना चीर रहे हैं।

11 ठिकानों पर सीबीआई कर चुकी है रेड 
सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित करने के मामले में सीबीआई ने करीब दो महीने पहले उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में 11 ठिकानों पर छापेमारी कर अहम दस्तावेज जुटाए थे। सहारनपुर में पट्टों के आवंटन में सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसी के आधार पर तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। सीबीआई की टीम करीब दो महीने पहले हाजी इकबाल के आवास पर भी छापेमारी करने गई थी। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिए मानकों को ताक पर रखकर जमीन खरीदने और अवैध खनन का मामला भी सीबीआई ने अपने केस में शामिल किया था।


विडियों समाचार