एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले बड़ी सफलता, क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले बड़ी सफलता, क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दरअसल, गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स का ईमेल मिला था। इस मेल में एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में भी इसी तरह का धमकी भरा मेल आया। इस मेल के मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी थी।

कल दिल्ली में थे एकनाथ शिंदे

बता दें कि बृहस्पतिवार को एकनाथ शिंदे दिल्ली के दौरे पर थे। उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद एनडीए नेताओं के साथ बैठक की। दिल्ली में बृहस्तपतिवार को  रेखा गुप्ता ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे।

कुछ दिन पहले पीएम के विमान पर आतंकी हमले की मिल थी धमकी

बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं।  पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू की। जिस वक्त यह कॉल आई थी उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी कर अमेरिका जानेवाले थे।

फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं।  नियंत्रण कक्ष को धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई अलग-अलग कॉल आई। जांच में पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से अस्थिर था।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *