इमरान मसूद व समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस ने पूर्व विधायक इमरान मसूद व उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में दस लोगों पर नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही आगामी 15 जनवरी तक प्रदेश में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इस अवधि में केवल पांच लोगों को ही डोर टू डोर जाकर सम्पर्क की छूट दी गई थी। आज कांग्रेस छोडऩे की घोषणा करने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद ने मेघछप्पर स्थित अपने आवास पर समर्थकों की बड़ी बैठक बुलाई थी। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने पूर्व विधायक इमरान मसूद समेत दस लोगों को नामजद करते हुए 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक इमरान मसूद ने अपने समर्थकों की बैठक के सम्बंध में कोई अनुमति नहीं ली थी तथा उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाकर आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में अमल में लाई जाएगी।