अध्याना ग्राम प्रधान पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 60 पेड़ों को चोरी से काटकर बेचने का मामला

अध्याना ग्राम प्रधान पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 60 पेड़ों को चोरी से काटकर बेचने का मामला

सहारनपुर [24 सिटी न्यूज]: नकुड़ विकास खंड की अध्याना ग्राम पंचायत के प्रधान पति के विरुद्ध भ्रष्टाचार और ग्राम पंचायत की संपत्ति को डकारने के आरोप में मंगलवार को थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

अध्याना ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पति प्रीतम सिहं के विरूद्ध गैरकानूनी तरीके से ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े लाखों के यूके लिप्टिस के 60 पेड़ कटवा कर पैसा हजम करने के चलते भा.दंड संहिता की धारा 379 सरकारी/सार्वजनिक संपत्ति की चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अध्याना में ग्राम प्रधान पति पर कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ कर कथित भ्रष्टाचार के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गये थे जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण एंव विकास अधिकारी सहारनपुर को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। लगभग नौ माह की लंबी जांच और अभिलेखों की जांच के आधार पर जांच अधिकारी ने ग्राम प्रधान पति पर भ्रष्टाचार का मामला सही पाया। मंगलवार को जांच अधिकारी जिला युवा कल्याण एंव विकास अधिकारी विशाल कुमार दोपहर लगभग दो थाना नकुड़ पहुंचे और अध्याना ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की संपत्ति की चोरी के आरोप में ग्राम प्रधान पति प्रीतम सिहं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष किरणपाल सिहं ने बताया कि जिला युवा कल्याण एंव विकास अधिकारी विशाल कुमार की तहरीर के आधार पर अध्याना ग्राम प्रधान पति प्रीतम सिहं पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

CoronaVirus: पंजाब में 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, मास्‍क न पहनने पर जुर्माना 1000 रुपये हुआ

 


विडियों समाचार