प्रत्याशियों ने किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

सहारनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कल (आज) प्रथम चरण के होने वाले मतदान से पूर्व आज उम्मीदवारों ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सहारनपुर सीट पर भाजपा से राघव लखनपाल शर्मा, कांग्रेस-सपा गठबंधन से इमरान मसूद, बसपा से माजिद अली समेत कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शुक्रवार को प्रथम चरण के होने वाले मतदान के अंतर्गत लोकसभा सीट नम्बर-1 पर मतदान को सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर उम्मीदवारों ने भी अपने स्तर से मतदान के दौरान अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर ली है।

चुनाव मैदान में कांग्रेस-सपा गठबंधन से इमरान मसूद, भाजपा से राघव लखनपाल शर्मा, बसपा से माजिद अली, राष्ट्रीय जनकर्मठ पार्टी से केशोराम, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मौ. इनाम अब्बासी, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजकुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय श्रीमती तसमीम बानो, शाहबाज, शबनम कुरैशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज अंतिम दिन सभी प्रत्याशी ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया तथा अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मतदान को लेकर सभी मतदेय स्थलों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपना डेरा जमा लिया है तथा अपने-अपने पोलिंग एजेंट व बस्ते तैयार कर लिए हैं।