कार्यशाला में दी कैंसर से बचाव की जानकारी

कार्यशाला में दी कैंसर से बचाव की जानकारी
  • सहारनपुर में कैंसर जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यशाला में कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिला चिकित्सालय के टीबी सेनेटोरियल हॉल में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवदीप गुप्ता ने कहा कि जीवनशैली में आ रहे निरंतर परिवर्तन के कारण कैंसर जैसी बीमारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज कैंसर से मरने वाले मरीजों की संख्या टीबी व अन्य बीमारियों से मरने वाले रोगियों से अधिक है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने कैंसर के विभिन्न प्रकार की पहचान के बारे में बताते हुए उनकी स्क्रीनिंग में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। डा. अनिल वोहरा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के होने के मुख्य कारणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सभी हानिकारक पदार्थों पर नियंत्रण करके ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है।

एनसीडी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड़ ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण व उसकी पहचान के बारे में जानकारी देते हुए ब्लाक स्तर पर इसकी स्क्रीनिंग के बारे में भी समझाया। इस दौरान डा. ख्वाजा खयाम, श्रीमती अंशिका, मुदस्सर अली, लोहित भारती, चेतन मदान, राखी, दीपांशु, शिखा समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार