
20 अगस्त से स्वत: कर निर्धारण के लिए लगेंगे कैंप

- सहारनपुर में नगर निगम भवन
सहारनपुर। व्यवसायिक घ्क्षेत्रों के जीआईएस सर्वे बिलों के सम्बंध में स्वत: कर निर्धारण प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए 20 अगस्त से 22 अगस्त तक शहर के विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में निगम द्वारा दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक आठ कैंप लगाये जायेंगे। इन कैंपों में जो लोग स्वत: कर निर्धारण के प्रपत्र पर अपना विवरण भरकर देंगे, उन्हीं सही मानते हुए उनके आधार पर अगले दिन उन्हें बिल भेज दिए जायेंगे। हर रोज तीन स्थानों पर कैंप लगाये जायेंगे। कैंपों में निगम अधिकारियो के अलावा क्षेत्रीय पार्षद और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा अनेक व्यापारी प्रतिनिधियों एवं पार्षदों से हुई वार्ता एवं विचार विमर्श के क्रम में नगरायुक्त के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा हेतु प्रथम चरण में शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में कर स्वत: कर निर्धारण कैंप लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में करदाताओं को स्वत: कर निर्धारण प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे और जो करदाता स्वत: कर निर्धारण प्रपत्र पर अपनी सम्पत्ति का विवरण भरकर देगा, उसे सही मानते हुए अगले दिन उसी आधार पर करदाता को बिल भेज दिया जायेगा। इन कैंपों में क्षेत्र के व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि और क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
स्वत: प्रपत्र में करदाता द्वारा दी गयी जानकारी की सत्यता की जांच बाद में करायी जायेगी। कर अधीक्षक ने बताया कि शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में लगाये जाने वाले कैंपों के क्रम में 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जैन इण्टर कॉलेज में लगाया जायेगा। इस कैंप में वार्ड 58 के पंजाबी मार्किट, कक्कड़ गंज, फजल गंज, शहनशाही बाजार, नया बाजार, हीरा गंज, मोर गंज, शेख फारूख, नखासा बाजार, लोहा बाजार, दीनानाथ बाजार से सम्बंधित क्षेत्रों की सम्पत्तियों के स्वत: कर निर्धारण प्रपत्र भरे जायेंगे। 20 अगस्त को ही दूसरा कैंप जुबली पार्क में दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लगेगा। इसमें वार्ड 23 के नेहरू मार्किट, प्रताप मार्किट, शहीद गंज, फजलू रहमान रोड़, महावीर बाजार तथा वार्ड 44 के लोहानी सराय व ढोली खाल से सम्बंधित प्रपत्र भरे जायेंगे। 20 अगस्त को ही तीसरा कैंप अमृत टॉकिज पर लगेगा। जिसमें वार्ड 40 के गुरूद्वारा रोड, पटेल नगर, सुभाष नगर, अम्बाला रोड तथा वार्ड 7 के जाटव नगर से संबंधित प्रपत्र भरे जायेंगे।
कर अधीक्षक ने बताया कि 21 अगस्त को वार्ड 24 गुरुद्वारा रोड पर भाटिया टेण्ट हाउस के पास दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लगाया जायेगा। इसमें गुरुद्वारा रोड के प्रपत्र भरे जायेंगे। इसी दिन दूसरा कैंप उसी समय दालमण्डी पुल मौहल्ला मुंशियान में लगेगा। इसमें वार्ड 47 के खालापार, हिरन मारान, दाल मण्डी पुल, बोमनजी रोड तथा वार्ड 59 के मटिया महल, मौहल्ला मीर कोट, मौहल्ला मिश्रान व अली महाजनान के करदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। 21 अगस्त को ही तीसरा कैंप बॉम्बे पैलेस पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लगेगा। इसमें वार्ड 56 खाता खेड़ी और वार्ड 60 हयात कॉलोनी के करदाताओं के लिए प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे।
22 अगस्त को शारदा नगर गोल मार्केट में कैंप लगेगा। इसमें वार्ड 14 शारदा नगर उत्तरी तथा वार्ड 41 शारदा नगर दक्षिणी के करदाताओं को स्वत: कर निर्धारण प्रपत्र उपलब्ध करया जायेगा। दूसरा कैंप उसी दिन दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पानी की टंकी के निकट नुमाईश कैंप में लगाया जायेगा। इसमें वार्ड 38 के न्यू माधव नगर, वार्ड 42 के नुमाईश कैंप तथा वार्ड 19 के गोपाल नगर के करदाता अपने स्वत: निर्धारण प्रपत्र भर सकेंगे।
