नीतीश और ओपी राजभर को ‘पलटूराम’ बताना सपा नेता को पड़ा भारी, पार्टी ने द‍िखाया बाहर का रास्‍ता

नीतीश और ओपी राजभर को ‘पलटूराम’ बताना सपा नेता को पड़ा भारी, पार्टी ने द‍िखाया बाहर का रास्‍ता

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मंगलवार को निष्कासित कर दिया। उन्‍होंने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पलटूराम लिखा गया था। सपा के कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने संतकबीरनगर निवासी आशुतोष सिंह को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बता दें, ब‍िहार में बदले इस राजनीत‍िक समीकरण के बाद एक तरफ जहां नीतीश कुमार को ‘पलटूराम’ कहा जा रहा है तो वहीं यूपी की स‍ियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार और ओपी राजभर के खि‍लाफ पोस्‍टर लगाए गए। इस पोस्‍टर में एक तरफ ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ सुभासपा अध्‍यक्ष ओपी राजभर की तस्‍वीर लगी थी। पोस्‍टर पर ल‍िखा गया था, ‘राजनीत‍ि के दो पल्‍टूराम, जनता रहे इनसे सावधान।’

सपा ने आशुतोष स‍िंंह को द‍िखाया बाहर का रास्‍ता

इस पोस्‍टर को सपा नेता आशुतोष स‍िंंह ने लगवाया था। समाजवादी पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि‍ माना है। सपा के कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने आशुतोष सिंह को बाहर का रास्‍ता द‍िखा द‍िया है, पार्टी ने उन्‍हें निष्कासित कर दिया है।


विडियों समाचार