अम्बेडकर जयंती पर किया शिक्षित बनने का आह्वान

- सहारनपुर में डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते आयोजक।
सहारनपुर। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में संविधान निर्माता डा. बी. आर. अम्बेडकर जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जेजेपुरम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर तथा गौतमबुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अलीगढ़ की भीम गायक मंडली के अरविंद सागर ने भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मोहित कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो। इसलिए दलित समाज के लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि बाबा साहब के बताए रास्ते का अनुसरण किया जा सके।
कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा दलित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केडी गौतम व संचालन राजेश्वर बंधु ने किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश चंद, अक्षय कुमार, राजेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।