नकुड: दुकानों के शटर तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नकुड: दुकानों के शटर तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
खुलासा करते पुलिस अधिकारी

चोरी के आरोप मे पकडे गये बदमाश

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों कस्बे मे दुकानों के शटर तोडकर की गयी चोरियों का पर्दाफाश किया है।

प्रभारी क्षेत्राधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशन मे बनायी गयी टीम ने दो आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी के 1,560 रूपये व शटर तोडने मे प्रयोग किया गया डडा बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टाटा मैजिक, एक पेंचकस व आला नकब भी बरामद किये।

प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि उन्होने उपनिरिक्षक बलरामसिंह व कांस्टेबल रोबिन व नीटू के साथ टाबर तिराहे पर आरोपियों की टाटामैजिक को रोका था। पकडे गये बदमाशो की पहचान कलीम पुत्र फराज व इरफान पुत्र यासीन के रूप मे हुई। दोनो कस्बे के ही रहने वाले है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही कस्बे मे टाबर रोड पर चोरो ने दुकानो के शटर तोड कर हजारो रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि कस्बे मे चोरो का एक गेंग सक्रिय हो गया था। हांलाकि गैंग का मुखिया अभी पुलिस की पकड से बाहर है।

 


विडियों समाचार