दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड में सांसों का संकट, मौत के आंकड़ों में इजाफा, रिपोर्ट में कई खुलासे

दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड में सांसों का संकट, मौत के आंकड़ों में इजाफा, रिपोर्ट में कई खुलासे

खास बातें

  • केंद्रीय स्वास्थ्य बुद्धिमत्ता ब्यूरो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल-2019 में खुलासा
  • तीन साल से लगातार सांस के मरीजों की मौत में वृद्धि
  • दिल्ली में 2016 से 2018 के बीच दो गुना से ज्यादा मौत

दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग के दमघोंटू माहौल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल-2019 की रिपोर्ट में सांस से जुड़ी बीमारियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में सांस की बीमारी से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

वर्ष 2018 में एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (तीव्र श्वसन संक्रमण) से 3,740 मरीजों की मौत हुई। इनमें पश्चिम बंगाल के 732, यूपी के 699, दिल्ली के 492, उत्तराखंड के 86, हिमाचल के 145, हरियाणा के आठ और पंजाब के 24 लोगों की जान सांस संबंधी बीमारी से गई है। देश में 4.19 करोड़ लोग सांस की बीमारियों की चपेट में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य बुद्धिमत्ता ब्यूरो (सीबीएचआई) की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में सबसे ज्यादा 69.47 फीसदी मरीज सांस से जुड़ी बीमारियों के मिले। डायरिया के 21.83, टाइफाइड के 3.82, टीबी के 1.76, मलेरिया के 0.66 और निमोनिया के 1.54 फीसदी मरीज मिले। इस दौरान 57.86 फीसदी मरीजों की मौत निमोनिया और सांस की बीमारियों से हुई। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक सांस से जुड़े रोगों में सीओपीडी (काला दमा) सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली एम्स में सालाना इसके दो से तीन लाख मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक वायु प्रदूषण सांस के रोगियों के लिए जहर जैसा है।

साल दर साल हालात बिगड़े

राज्य

2016

2017

2018

मरीज (2018) लाख में

उत्तर प्रदेश

868

897

 699

29.98

उत्तराखंड

79

71

86

1.09

हिमाचल

166

182

145

15.94

हरियाणा

34

27

38

10.59

पंजाब

24

24

24

5.06

दिल्ली

 210

357

492

4.21

जम्मू-कश्मीर

03

04

00

0.90

इन राज्यों में बेटियों की संख्या कम

रिपोर्ट के अनुसार प्रति एक हजार लड़कों पर बेटियों की संख्या के मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन केरल का है जहां बेटियों की संख्या 1084 है। जबकि चंडीगढ़ में यह आंकड़ा 818, दिल्ली में 868, हरियाणा में 879, जम्मू-कश्मीर में 889, पंजाब में 895 और सिक्किम में 890 है। वर्ष 2017 में देश में प्रति हजार पर जन्मदर 20.2 और मृत्युदर 6.3 रही। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में जन्म और मृत्युदर ज्यादा है। वर्ष 1970-75 की तुलना में जीवन प्रत्याशा 49.7 से बढ़कर 2012-16 में 68.7 रही है। पुरुषों की 67.4 और महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 70.2 वर्ष आंकी गई।

केरल-मिजोरम में साक्षरता दर सर्वाधिक

देश में साक्षरता दर 73 फीसदी है जबकि केरल में 94 और मिजोरम में 91.3 फीसदी साक्षरता है। वहीं, बिहार में 61.8 फीसदी साक्षरता दर है।

पुरुषों से ज्यादा जी रही महिलाएं

रिपोर्ट के अनुसार, देश में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 में 49.7 से बढ़कर 2012-16 के लिए 68.7 हो गई। इस अवधि में महिलाओं के लिए जीवन प्रत्याशा 70.2 वर्ष और पुरुषों के लिए 67.4 वर्ष है। इसका मतलब है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा उम्र तक जी रही हैं। वहीं, वर्ष 2016 में राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की वैवाहिक उम्र 22.2 साल रही। ग्रामीण इलाकों में यह 21.7 तो शहरों में 23.1 दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल में यह 21.2 तो जम्मू-कश्मीर में 24.7 साल रही।

6 करोड़ से अधिक लोग गैर संचारी रोगों से पीड़ित

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश में 6.51 करोड़ लोग गैर संचारी रोगों से पीड़ित पाए गए। इनमें से 4.45 फीसदी को मधुमेह, 6.19 फीसदी को हाई बीपी, 0.30 फीसदी लोग दिल की बीमारी, 0.26 प्रतिशत कैंसर और 0.10 फीसदी स्ट्रोक के मरीज मिले।

दिल्ली में जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा

सर्वे के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है। यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 11,320 लोगों का जनसंख्या घनत्व है जबकि अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व 17 है।

64.7 फीसदी लोग 15-59 आयु वर्ग के

इस सर्वे में युवा और आर्थिक रूप से सक्रिय आबादी से जुड़ी कई बातों का पता चला। वर्ष 2016 की कुल अनुमानित जनसंख्या में 27 प्रतिशत लोग 14 वर्ष से कम के थे। जबकि 64.7 प्रतिशत लोग 15-59 वर्ष आयु वर्ग में थे। आर्थिक रूप से सक्रिय जनसंख्या 8.5 प्रतिशत है, जो 60 से लेकर 85 वर्ष की आयु वर्ग में है। इसके अलावा कम संसाधनों की पहुंच वाले गरीबों की स्थिति ज्यादा खराब है।

डेंगू और चिकनगुनिया बड़ी चिंता

एडीज मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू और चिकनगुनिया सबसे बड़ी चिंता की वजह है। हालांकि, देश में चिकनगुनिया के मामलों में 2017 के 67,769 मामलों से 2018 में मामूली कमी (57,813) देखी गई।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे