शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में उत्तर प्रदेश दिवस पर छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में उत्तर प्रदेश दिवस पर छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बुधवार को विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लगभग 233 छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर व उपस्थित शिक्षकगण ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर जी का स्वागत कर की। तत्पश्चात प्रदीप कुमार ने उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाये दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उध्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण है। प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश में अनेक प्रकार के आयोजन होते है, जो इसकी संस्कृति और कला को और अधिक आकर्षक बनाते है। इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण करते हुए कहा कि सभी छात्र इस उपकरण का प्रयोग स्वयं के कौशल को बढ़ाने में करे, जिससे आपके विकास के साथ-साथ देश का भी विकास हो सकें।

इस अवसर पर संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में तकनीकी का विशेष महत्व है, जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे स्मार्टफोन को उपयोग कर छात्र उत्तर प्रदेश व देश को और अधिक गहराई से जान सकेंगे।

कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाये दी और उत्तर प्रदेश के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहाँ अनेक ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है, जो छात्रों को शोध के लिए हर प्रकार से मददगार साबित होते है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. उस्मान खान, नितिन कुमार, मुकेश गौतम, अर्जुन कुमार, बलराम टॉंक, रविकांत दीक्षित आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे