नकुड बार ऐसोसिएशन के चुनाव मे दोनो गुट आमने सामने
नकुड 4 फरवरी इंद्रेश। नकुड बार ऐसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये यशपालसिंह व हरपालसिंह मे सीधा मुकाबला होगा। जिससे यह मुकाबला दिलचस्प बन गया है।
बार ऐसोसिएशन के चुनाव मे बार के दोनो गुट आमने सामने है। नामाकंन पत्रो की वापसी के दिन अध्यक्ष पद पर संजय कुमार शर्मा व महावीरसिंह ने अपने नामांकन वापस ले लिये। जिसके बाद यशपालसिंह व हरपालसिंह अध्यक्ष पद के दावेदार रह गये है। जबकि महासचिव पद पर अनिरूद्ध शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद बार महासचिव पद के लिये अश्वनी कुमार अरविंद , मुर्सलीन व चुनाव मैदान मे रह गये है। इस प्रकार महासचिव पद पर तिकोना मुकाबला हो गया है।
उधर इस बार कोषध्यक्ष पद पर ताजुदीन व सुरजभान दो प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। जबकि उपाध्यक्ष पर सुधीर मिततल निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। इसके अलावा बिजेदं्र कुमार निर्विरोध सहसचिव चुन लिये गये हैं । सिनियर गवर्निंग कांउंिसल मे संदीप कुमार जैन, सुशील कुमार चुने गये जगमालसिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जबकि रविकुमार व अल्ताफ कुरैशी जूनियर कांडसिंल चुने गये । पंकज कुमार व लोकेश कुमार ने अपने नामांकन वापस ले लिये थे। मतदान सात फरवरी को होगा। जिसमे 137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।