सोनू निगम को बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल के कजिन ने दी ‘धमकी’, जानें पूरा मामला
- सोनू निगम ने इस मौके पर राजिंदर के भद्दे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैl इस बात की भी जानकारी मिली है कि मिस्टर राजिंदर मुंबई में इकबाल सिंह के साथ रह रहे हैंl
नई दिल्ली : सोनू निगम को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर ने धमकी दी हैl सोनू निगम को हाल ही में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैl वह भारत के लोकप्रिय गायकों में से एक हैं, उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद किया जाता हैl वह भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैंl हालांकि वह कई बार विवादों में भी रहे हैl हाल ही में उन्होंने इस बात के बारे में बताया कि इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर ने उन्हें धमकी दी हैl
इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर ने सोनू निगम को धमकी दी है
सोनू निगम से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘सोनू जी को इकबाल सिंह चहल जी से एक रिक्वेस्ट आई कि वह उनके कजिन राजिंदर के लिए परफॉर्म करेंl सोनू निगम कई अंतरराष्ट्रीय प्रमोटर के लिए काम कर चुके हैंl उन्होंने किसी का नाम सुझाया और यह बात राजिंदर को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोनू निगम को धमकी भरे मैसेज भेजेंl कुछ मैसेज ऐसे भेजें है जो धमकी भरे हैं और जिनकी जांच करने की आवश्यकता हैl मैसेजेस में राजिंदर ने जिन भाषा का उपयोग किया गया है, वह अच्छी नहीं हैl इसके चलते सोनू निगम को सदमा लगा है जो कि भारत के लोकप्रिय और पसंदीदा चहेते कलाकार हैl’
सोनू निगम ने राजिंदर के भद्दे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है
सोनू निगम ने इस मौके पर राजिंदर के भद्दे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैl इस बात की भी जानकारी मिली है कि मिस्टर राजिंदर मुंबई में इकबाल सिंह के साथ रह रहे हैंl
सोनू निगम मामले का जल्द से जल्द समाधान चाहते है
सोनू निगम से जुड़े सूत्र ने यह भी कहा कि सोनू निगम ने मामला इसलिए सार्वजनिक किया है ताकि मामले का जल्द से जल्द समाधान हो और यह दोबारा ना हो। सोनू निगम ने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैl