भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना

भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना
  • नागल में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते भाकियू कार्यकर्ता

नागल [24CN] । अवर अभियंता द्वारा तीन किसानों के खिलाफ फर्जी विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने कराए जाने से क्षुब्ध भाकियू कार्यकर्ताओं नें उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया, इस दौरान उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता को धूप में ही धरने के बीच बैठाया गया।

संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह पनियारी नें कहा कि भारापुर में बीते दिनों चेकिंग के दौरान विद्युत कर्मियों के साथ हुई कुछ किसानों की कहासुनी को अवर अभियंता नें विद्युत चोरी का मामला बनाकर फर्जी रूप से मुकदमा दर्ज कराया है, विद्युत कर्मियों रंजिशन की गई ऐसी कार्रवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरने के दौरान उपखंड अधिकारी सुंदर पाल व अवर अभियंता अनिल कुमार वार्ता हेतु किसानों के बीच पहुंचे किसानों ने उन्हें अपने बीच धूप में ही अपने बीच बैठा लिया, शाम करीब 4 बजे दोनों पक्षों में हुई वार्ता के बाद लिखाई गई एफआईआर वापस लिए जाने का निर्णय हुआ, जिस पर किसानों नें धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस दौरान योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र त्यागी, रामकुमार वालिया, सुमित चौधरी, विनोद खन्ना, रविंद्र गंगोली, रमेश गांधी, पहल सिंह, महक सिंह, बालेश, मुमताज, सत्य प्रकाश आर्य आदि रहे।

Jamia Tibbia