भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन, की समस्याओं के समाधन की मांग

भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन, की समस्याओं के समाधन की मांग
  • सहारनपुर में एडीएमई को ज्ञापन सौंपते भाकियू तोमर से जुड़े किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और उनके समाधान की मांग की गई।  बैठक के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएमई अर्चना द्विवेदी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि किसानों के गन्ने का भाव आगमी सत्र में 600 रूपए प्रति कुंतल होना चाहिए। फसलों में अधिक लागत लगने व गन्ना मिलों से समय पर भुगतान ने होने से किसान कर्ज में डूब रहा है और आये दिन आत्महत्या कर रहा है। इसलिए किसानों के सभी कर्ज एवं ब्याज माफ होना चाहिए। गन्ना मिलों से किसानों को 14 दिन के अन्दर गन्ना भुगतान कराया जाये। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 14 दिन के बाद मय ब्याज के भुगतान होना चाहिए।

एमएसपी को लाभकारी बनाकर गारन्टी कानून बनाया जायए तथा मनरेगा को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराये जाएं। आवारा पशुओं की बढती जनसंख्या से किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जाये। बाजारों में नकली दवाईयां बिक रही हैं जिस कारण खेतों में दवाईयां काम नहीं कर रही हैं। नकली दर्वइयों की जाँच कर नकली दवाईयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने खेती सम्बन्धी यंत्रों पर जीएसटी. हटाने और 60 वर्ष के किसान या मजदूरों को वृद्धापेंशन दिलाए जाने की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह, युवा संगठन मंत्री हाजी इस्लाम, नाथी राम, रुबी त्यागी, डा. खालिद, श्यामलाल, कुंवरपाल, मांगेराम समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे


विडियों समाचार