‘बीजेपी का शासन औरंगजेब के दौर से भी बुरा’, संजय राउत ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत से जुड़ा है, जिन्होंने सूबे में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना औरंगजेब के शासन से कर दी है। संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन को औरंगजेब से भी बदतर बताया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस सरकार के कारण किसान अपनी जान दे रहे हैं।
‘औरंगजेब को दफनाए 400 साल हो गए हैं’
संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग मुगल के औरंगजेब को भूल जाएं और नए औरंगजेब को याद रखें क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के दौर से भी बुरा है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में किसान, बेरोजगार लोग और महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं। राउत ने कहा,‘औरंगजेब को दफनाए 400 साल हो गए हैं। उसे भूल जाइए। क्या महाराष्ट्र में किसान औरंगजेब के कारण आत्महत्या कर रहे हैं? वे आपकी (बीजेपी) वजह से ऐसा कर रहे हैं।’ राउत ने सवाल किया कि यदि मुगल शासक ने अत्याचार किए, तो यह सरकार क्या कर रही है?
‘बीजेपी का कार्यकाल औरंगजेब से भी बदतर’
राउत ने कहा, ‘‘किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बीजेपी का कार्यकाल औरंगजेब से भी बदतर है।’ वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हर कोई’ महसूस करता है कि छत्रपति संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘लेकिन इसे कानूनी दायरे में किया जाना चाहिए क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को ASI के संरक्षण में रखा था।’ बता दें कि बीजेपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का नेतृत्व करती है, जिसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल हैं।