सीएए के बारे जागरुकता को लेकर भाजपाईयों ने किया जागरुकता अभियान शुरु
गंगोह। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर कर सच्चाई से अवगत कराने को भाजपाईयों ने जनजन को जागरुक करने का कार्य शुरु कर दिया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में भाजपाईयों की टीम अभियान चलाकर घर-घर जा रही है। जिसकी शुरुआत गुजरान से की गई है। अभियान के दौरान बताया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नही वरन् देने वाला है। साथ ही किसी भी भारतीय हिन्दु, मुसलमान, सिख व ईसाई को किसी तरह का प्रमाणपत्र दिखाने की जरुरत नही है। इस बिल से जुड़ा पत्रक भी जनसम्पर्क अभियान के दौरान दिया जा रहा है। किसी के बहकावे में न आने की अपील भी कर रहे है। मुकेश चौधरी, गौरव गोयल, बुद्धिसागर गोस्वमी, सलीम, अंकुर भारती, सुशील देशवाल आदि रहे।
विशेष आशीर्वाद समारोह नववर्ष के प्रथम मंगलवार को
गंगोह। श्री राम बाग रोड़ स्थित श्री बाला जी धाम में विगत वर्षो की भांति नव वर्ष के प्रथम मंगलवार को विशेष आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जायेगा। महन्त सुशील शर्मा के माध्यम से बाबा की गद्दी लगायी जा जाएगी। साथ ही भक्तजन, भजन संध्या में भजनों की मधुर वर्षा कर बाबा को रिझाने का काम करेंगे।