पंजाब बाढ़ को लेकर BJP ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP ने किया पलटवार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा यह माना और कहा है कि अरविंद केजरीवाल जनता के दुख-सुख से कोई सरोकार नहीं रखते. वे केवल राजनीतिक लाभ-हानि का हिसाब लगाते हैं और आज उनकी संवेदनहीनता एक बार फिर सामने आ गई है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “इस समय पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है. चारों तरफ तबाही का माहौल है, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्वस्थ हैं. ऐसे नाजुक वक्त में पंजाबियों को अपने भाग्य पर छोड़ कर केजरीवाल गुजरात में राजनीतिक दौरे पर निकले हुए हैं.”
‘दिल्ली की बाढ़ से भी बेपरवाह’
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली भी बाढ़ संकट से जूझ रही है. खासकर चांदनी चौक और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर है. लेकिन इन क्षेत्रों से जुड़े आप विधायक और खुद अरविंद केजरीवाल किसी तरह की चिंता करते नजर नहीं आ रहे.
‘अरविंद केजरीवाल राजनीतिक भ्रमण में व्यस्त’
वीरेंद्र सचदेवा ने तीखे शब्दों में कहा कि, यह बेहद खेदजनक है कि जिस समय पंजाब को अपने नेताओं के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है, उस समय केजरीवाल अपने राजनीतिक धर्म को भूल कर अपने चिर-परिचित अंदाज में राजनीतिक भ्रमण में व्यस्त हैं.
AAP ने किया पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और सीएम रेखा गुप्ता पर पलटवार किया है. पूर्व सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, “रेखा गुप्ता जी आपने दिल्ली को बाढ़ से बचाने के लिए क्या किया? दिल्ली में जिस दिन भी बारिश आती है, पूरी दिल्ली झील में बदल जाती है, हर जगह जलभराव हो जाता है। रेखा गुप्ता जी, आपने दिल्ली को जलभराव और बाढ़ से बचाने के लिए क्या किया?”
उन्होंने आगे कहा कि सीएम रेखा गुप्ता और उनकी सरकार ने कोई तैयारी नहीं की थी. जब आप की सरकार थी तब हम मानसून के 3 महीने पहले ही साफ सफाई कराते थे और उसके बाद भी जहां पानी भरता था, वहां खुद खड़े होकर सफाई कराई जाती थी.
आतिशी ने ये भी कहा, “आज दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, बाढ़ आई हुई है, लेकिन बीजेपी सरकार के कोई भी मंत्री और विधायक लोगों का हाल लेने नहीं जा रहे हैं. सरकार ने जो राहत शिविर बनवाये भी हैं, उनका बुरा हाल है.”
