महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गवर्नर ने दिया पर्याप्त समय
- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना की मांग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं थी
- शाह ने कहा- पीएम कह चुके हैं, गठबंधन जीता तो फडणवीस होंगे मुख्यमंत्री
- गृहमंत्री ने राष्ट्रपति शासन का बचाव करते हुए कहा कि सबको पर्याप्त समय मिला
- नतीजा आने के बाद 18 दिन तक बीजेपी समेत किसी भी पार्टी ने दावा पेश नहीं किया
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर पहली बार बोलते हुए कहा कि शिवसेना की मांग स्वीकार्य नहीं है। शाह ने कहा कि कई बार मैं और पीएम नरेंद्र मोदी सार्वजनिक तौर पर कह चुके थे कि अगर हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि उस समय किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। अब वे नई मांग के साथ सामने आए हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
शाह ने राज्यपाल के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पहले सरकार गठन के लिए इतना वक्त किसी राज्य में नहीं दिया गया था। 18 दिन का समय दिया गया। राज्यपाल में सभी पार्टियों को तभी बुलाया जब विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया। शिवेसना, कांग्रेस, एनसीपी और न हमने सरकार बनाने का दावा किया। अगर आज भी किसी दल के पास नंबर है तो वो राज्यपाल के पास जा सकता है।