कांग्रेस के सांसद की सदस्यता करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस के सांसद की सदस्यता करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपा पदाधिकारी।

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के निवास से 225 करोड़ रूपए से भी अधिक की नगदी प्राप्त होने के सम्बंध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सांसद धीरज प्रसाद साहू की सदस्यता रद्द करने व कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी व महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में भाजपाइयों ने कहा कि झारखंड आर्थिक रूप से अति पिछड़ा राज्य है जहां के आम नागरिक दो वक्त की रोटी कमाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। वहां एक कांग्रेसी सांसद धीरज प्रसाद साहू के निवास से 225 करोड़ रूपए से भी अधिक की नगदी प्राप्त होना झारखंड राज्य की बदहाली के असल कारण को उजागर करने वाली दुखद घटना है। उनका कहना था कि जिस राज्य के राज्यसभा सांसद ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हों। उस राज्य की दुर्दशा को भला कौन रोक सकता है।

इस घटना ने कांग्रेस द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनयन की व्यवस्था के दुरूपयोग का भी उच्चतम उदाहरण पेश किया है। इस घटना ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस संविधान द्वारा प्रदत्त इस व्यवस्था का दुरूपयोग कर देश व समाज के लिए घाटक महाभ्रष्टाचारी लोगों को न केवल आश्रय देने का काम कर रही है। वहीं उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर देश की संसद का भी अपमान कर रही है जो देश की विधायिका व व्यवस्थापिका के लिए अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने राष्ट्रपति से संविधान द्वारा प्रदत्त राज्यसभा सदस्य के मनोनयन की व्यवस्था के दुरूपयोग द्वारा राज्यसभा सदस्य बनकर भ्रष्टाचार का उच्चतम उदाहरण पेश करने वाले कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की संसद सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने एवं ऐसे लोगों को राज्यसभा में भेजने वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डा. अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक मामचंद लाम्बा, विधायक प्रतिनिधि विकेश चैधरी, हेमंत अरोड़ा, नवाब गुर्जर, नीरज गुप्ता, संदीप रावत, विक्रम शर्मा, वीरेंद्र पुंडीर, राजीव सैनी, प्रदीप शर्मा, दिग्विजय सिंह, संजय सूर्या समेत भारी संख्या में भाजपाई शामिल रहे।