ओवैसी ब्रदर्स पर बरसे BJP नेता राजा सिंह, कहा- तुम दोनों को कहां भेजना है, सरकार आने पर तय करेंगे
हैदराबाद: तेलंगाना में बीजेपी के फायरब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह ने ओवैसी ब्रदर्स को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दोनों भाइयों (अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी) पर जमकर निशाना साधा है और कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी, तुझे और तेरे भाई को कहां भेजना है, यह हम बीजेपी की सरकार तेलंगाना में आने के बाद तय करेंगे।’
राजा सिंह ने और क्या कहा?
राजा सिंह ने कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भाई असदुद्दीन ओवैसी की जीत के लिए पार्टी प्रचार कर रहा है। वह सभाएं और रैली निकाल रहा है। कल उसने एक सभा में एक भाषण में कहा कि मुझे और मेरे भाई को गोली मार सकते हैं, जहर दे सकते हैं, जेल पहुंचा सकते हैं और जेल में कुछ भी कर सकते हैं। इस तरह से वह सेंटीमेंट स्पीच दे रहा है। मैं अकबरुद्दीन को कहना चाहता हूं कि हैदराबाद पार्लियामेंट में तुम्हारा पिछले कई सालों से राज है। तुम्हारा भाई जीतता आ रहा है। पुराने शहर के पुराने वोटर तुम्हारी बातों में आकर तुम्हें वोट डालते हैं। तुम्हें तो ये बताना चाहिए कि तुमने इन लोगों के लिए क्या काम किया है। लेकिन तुम बस सेंटिमेंट चाहते हो। मुसलमानों को भावुक करके तुम उनका वोट पाना चाहते हो। यही तुम्हारी नीति रही है।’
राजा सिंह ने कहा, ‘मैं अकबरुद्दीन को कहना चाहूंगा कि इतिहास उठाकर देखो, तुम्हारे पिता और भाई असदुद्दीन तेलंगाना में बनने वाली सरकार के पैर पकड़ते रहे हैं। इसी के साथ वह लैंड ग्राफिंग, दूसरी पार्टियों को ब्लैकमेल करके पैसे कमाने के काम में शामिल रहे हैं। आज भी वह ऐसा करते हैं।’
राजा सिंह ने कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी, तुझे और तेरे भाई को कहां भेजना है, यह हम बीजेपी की सरकार तेलंगाना में आने के बाद तय करेंगे।’