गंगोह के भाजपा नेता को लगा एक ओर झटका , जिलाधिकारी ने गंगोह मे उनके अवैध कब्जे को हटवाने के निर्देश दिये

नकुड 8 जुलाई इंद्रेश। गंगोह मे भाजपा नेता ईश्वर दयाल गोयल को एक ओर झटका लगा है। जिलाधिकारी ने उनके आवास को अवैध मानते हुए अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा इस मामले मे अनियमितता बरतने वाले तत्काली अधिशासी अधिकारी व एक लिपिक के खिलाफ एफआईआर कराने के भी निर्देश दिये है। जिससे गंगोह नगरपालिका मे हडकंप मच गया है।

अपर जिलाधिकारी वित सलिल कुमार पटेल ने नगर पािलका गंगोह के अधिशासी अधिकारी को इस आशय का पत्र भेजा है। पत्र मे अपर जिलाधिकारी ने सैयद बशारत अली पुत्र सैयद करामत अली की शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। बशारत अली ने अपनी शिकायत जिलाधिकारी को बताया था गंगोह मजबता व खालसा अंदर हदूद के सडक के खसरा नंबर 7288 की भूमि ईश्वर दयाल गोयल ने कब्जा करके अवैध निर्माण कर लिया है।

बताया जाता है कि इस शिकायत की जांच ज्वांइट मेजिस्टरेट उपजिलाधिकारी नकुड ने की । उन्होने अपनी जांच रिर्पोट मे कहा कि नगर पालिका गंगोह ने खसरा नंबर 7280 को फ्री होल्ड कर दिया। जबकि यह भूमि नजूल की भूमि नंही है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस भूमि पर निर्माण कब हुआ व तथा फ्रीहोल्ड करने के लिये कौन अधिकारी जिम्मेदार है उसकी जिम्मेदारी तय करने के लिये जांच कमेटी का गठन किया गया। उपजिलाधिकारी नकुड व नगर पालिका देवंबंद के अधिशासी अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता तथा तहसीलदार नकुड की जांच समिति ने पाया कि प्रश्नगत भूमि को फ्रीहोल्ड करने सबंधी प्रत्रावली ही नगर पालिका से गायब हो गयी।

जिलाधिकारी ने इस मामले मे गंगोह नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को अवैध कब्जे को हटाने तथा जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी व लिपिक संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा ने के निर्देश दिये है। जिसके बाद नगर पालिका मे हडकंप मच गया है। हांलाकि नगर पालिका गंगोह के सुत्रो का दावा है कि अभी तक नगर पालिका गंगोह को जिलाधिकारी के निर्देश नंही मिले है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *