BJP नेता और JE ने एक दूसरे पर की गालियों की बौछार, अफसर निलंबित

BJP नेता और JE ने एक दूसरे पर की गालियों की बौछार, अफसर निलंबित

मिर्जापुरः मर्यादा को ताक पर रखकर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष संतोष सिंह और अकसौली फीडर के जूनियर अभियंता उमेश गौतम के एक-दूसरे को गाली देने का ऑडियो वायरल हो गया। ऊर्जा राज्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अभियंता को अभद्र व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल बीजेपी नेता ने ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर अकसौली फीडर के जूनियर अभियंता उमेश गौतम को फोन किया था। फोन पर अभियंता की तरफ से बेरुखी और  बताने के बाद भी जब कोई तवज्जो नहीं मिली तो बात गालीगलौच तक जा पहुंची। यह घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद मामला ऊर्जा राज्यमंत्री रामशंकर पटेल के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने विभाग के जेई को अभद्र व्यवहार के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया। मंत्री के आदेश के बाद अधीक्षण अभियंता ने जेई को निलंबित कर दिया है।

Jamia Tibbia