BJP ने मुसलमानों को इनविजिबल कर दिया है? शाह बोले- ओवैसी को पूरी दुनिया देख रही है

BJP ने मुसलमानों को इनविजिबल कर दिया है? शाह बोले- ओवैसी को पूरी दुनिया देख रही है

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि उनको तो आरोप लगाने की आदत हो गई है, और हमें उसके साथ जीने की.

गुजरात के दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरु कर दी है. रैलियों और जनसभाओं के दम पर वोट बैंक बटोरने का सिलसिला जारी है. इसी बीच सूबे का सियासी पारा नापने के लिए रविवार को टीवी9 भारतवर्ष ने मंच तैयार किया. यहां गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि उनको तो आरोप लगाने की आदत हो गई है, और हमें उसके साथ जीने की.

दरअसल, ओवैसी का दावा है कि राज्य के चुनाव में बीजेपी मुसलमानों को टिकट नहीं देती है? भरूच के लोकल चुनाव में 41 मुस्लिम कैंडिडेट बीजेपी की पार्टी से आए, लेकिन राज्य के चुनाव में उन पर विश्वास न दिखाना इसमें कोई फर्क? इन सवालों का शाह ने जवाब दिया कि हमारा कभी यह आधार रहा ही नहीं कि प्रत्याशी कौन से धर्म से आते हैं. हमें तो आरोप के साथ जीने और उन्हें आरोप लगाने की आदत सी हो गई है.

बीजेपी ने मुसलमानों को इनविजिबल कर दिया है?

ओवैसी ने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी ने मुसलमानों को इनविजिबल कर दिया है? इस सवाल पर शाह ने कहा कि लोकतंत्र में कोई किसी को इनविजिबल नहीं कर सकता है, वरना वो आपके सामने कैसे बैठे थे. पूरी दुनिया ने उनको देखा, कैसे उनको इनविजिबल कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करके माइनॉरिटी के वोट बटोरने की तरकीब पुरानी हो चुकी है, उनको भी यह एहसास नहीं होता है.


विडियों समाचार