भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से झूठे वादे करके छलने का काम किया: प्रविन्द्र

  • समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन मौहल्ला गुर्जरवाडा स्थित शमशाद चैधरी के आवास पर समपन्न हुई।

देवबंद: बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गन्ना समिति के पूर्व चैयरमेन चैधरी प्रविन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से झूठे वादे करके छलने का काम किया है! साढे तीन साल में प्रदेश में कोई भी एसा काम नही हुआ जो यह निकम्मी सरकार अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनवा सके। कहा कि सरकार के झूठा वादा किसान की आय दोगुनी करने का वायदा भी चुनावी जुमला साबित हुआ है। किसान के गन्ने का रेट पिछले कई वर्षाे से ज्यों का त्यों बना हुआ है, जबकी मंहगाई अपनी चरम सीमा पर हैं। कहा कि गन्ने की कीमत ४०० रूपये प्रति क्विंटल होनी चाहिए जिससे किसानो को उनकी लागत का उचित मुल्य मिल सके तथा किसान को कुछ राहत महसूस हो सके। चैधरी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चारो तरफ त्राही त्राही मची हुई है प्रदेश में बहन बेटीयां कतई सुरक्षित नहीं है आये दिन बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ रखे हुए है और अनेकों ऐसे मामलो मे प्रदेश सरकार व इसके नुमाइन्दे दोषियों को बचाने का काम कर रही है जो कि भाजपा सरकार के चरित्र का प्रमाण है
उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कमर कस लें क्योंकि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव डाक्टर अजित सिंह और संचालन प्रवेज आलम अब्बासी द्वारा किया गया। इस दौरान मोहित कश्यप, लुकमान त्यागी, भीम त्यागी, सद्दाम कुरैशी, शमशाद चैधरी, सुक्का चैधरी, दानिश पधान आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार