पंजाब में सियासी घमासान, लुधियाना उपचुनाव से पहले बिक्रम मजीठिया ने शेयर की AAP नेता की आपत्तिजनक तस्वीरें

पंजाब में सियासी घमासान, लुधियाना उपचुनाव से पहले बिक्रम मजीठिया ने शेयर की AAP नेता की आपत्तिजनक तस्वीरें

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत के अश्लील फोटो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिए हैं।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, आप सरकार के एक और मंत्री का कारनामा। बहन बेटियों की इज्जत से खेलने वाले हवस के पुजारी डॉ. रवजोत का कारनामा। यदि थोड़ी भी शर्म बची है तो आप सरकार, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को तुरंत मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने इन अश्लील फोटो से संबंधित वीडियो भी जल्द डालने की बात लिखी है।

 

 

मजीठिया की पोस्ट पर नहीं आई प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री लाल चंद कटारूचक और बलकार सिंह भी इसी तरह के मामलों में घिर चुके हैं। यह फोटो उस समय सामने आए हैं जब मात्र एक दिन बाद ही लुधियाना पश्चिमी में पार्टी को उपचुनाव में जाना है। यह सीट पार्टी के लिए साख का सवाल बनी हुई है। देखना होगा कि क्या इन फोटो का लुधियाना के चुनाव पर कोई विपरीत असर पड़ता है कि नहीं।