कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गम्भीर

नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत गांव बसेड़ा के समीप मेरठ-मुजफ्फरनगर हाइवे पर कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रांतर्गत गांव बसेड़ा निवासी 27 वर्षीय राहुल अपने साथी कन्हैया शर्मा के साथ देर रात्रि करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर गांव बसेड़ा वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक सोफिया इंटरनेशनल स्कूल के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि कन्हैया की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने राहुल के पिता रविंद्र की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।