Bihar Chunav 2020: बिहार चुनाव में पाक पर गरजे राजनाथ, कहा- गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा PoK भारत का

Bihar Chunav 2020: बिहार चुनाव में पाक पर गरजे राजनाथ, कहा- गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा PoK भारत का

दरभंगा । बिहार की  चुनावी सभा में देश के रक्षामंत्री के तेवर पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान को लेकर काफी सख्‍त दिखे। चुनावी रैली में अपने पूरे लौ में उन्‍होंने पाकिस्‍तान को चेतावनी देते हुए पूरे गिलगित-बाल्टिस्‍तान को भारत का हिस्‍सा बताया। उन्‍होंने जनसभा में आई भीड़ देख कर यह भी कहा कि अब यह विश्‍वास पक्‍का हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस- राजद के पास विकास का कोई ऐजेंडा नहीं है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं होगा।

पुलवामा हमले का किया जिक्र

राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा भद्दी बात कही जाती थी। प्रधानमंत्री मोदीजी पर शक किया जाता था। तीन दिन पहले पाकिस्तान की संसद में खुद पाकिस्तान के मंत्री ने खुलासा किया कि पुलवामा में क्या हुआ था। अब कांग्रेस के लोग क्‍यों चुप है?

गिलगित-बाल्टिस्तान पर जताया हक

गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध कब्‍जा किया हुआ है। पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पीओके भारत का अभिन्न अंग है। हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो, लेकिन हो गया। जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है। हमने वहां पर मजहबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता कानून बनाया है।

क्‍यों पाक पर गरजे रक्षा मंत्री

बता दें कि गिलगिट बाल्टिस्तान को पांचवें प्रांत का दर्जा देने की पाकिस्तान की हरकत पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई है। भारत ने कड़े शब्‍दों में पाकिस्तान को उन इलाकों से बाहर निकल जाने को कहा है जिन पर उसने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से गिलगिट बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने के एलान का भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में विरोध किया है।

नेता के पास होनी चाहिए दूरदृष्‍टि

राजनाथ ने यह भी कहा कि राजनीति में नेता के पास दूरदृष्टि होनी चाहिए। पीएम मोदी ने पहला काम किया कि सबका बैंकों में खाता खोला गया। किसी ने नहीं सोचा कि घर घर में शौचालय होना चाहिए, लेकिन मोदीजी ने ऐसा सोचा और गांव-गांव में हमारे माता-बहनों को दिक्‍कत नहीं हो उसके लिए घर-घर में शौचालय बनवाया।

पहले की सरकार पर साधा निशाना

पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि आज बिहार में इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक कॉलेज खुल रहे है पहलें क्या होता था ? पहले प्रतिभा का पलायन होता था। आज बिहार में इंजीनियरिंग -पॉलीटेक्निक कॉलेज खुल रहे है। क़रीब ग्यारह जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।


विडियों समाचार