Bihar Chunav 3rd. Phase Polling: आखिरी चरण में बरस रहे वोट, दोपहर एक बजे तक 35 फीसद मतदान

Bihar Chunav 3rd. Phase Polling: आखिरी चरण में बरस रहे वोट, दोपहर एक बजे तक 35 फीसद मतदान

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में मतदान की अच्‍छी शुरुआत हुई हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 19.74 फीसद वोट पड़ चुके हैं। आज 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। मतदाताओं में, खास कर युवओं में उत्‍साह देखा जा रहा है। बूथों पर कतार लगातार लंबी होती दिख रही है।

11 बजे तक कुल 19.74 फीसद वोट

मतदान के चार घंटे तक कुल 19.74 फीसद वोट पड़ चुके थे। 11 बजे तक सर्वाधिक वोट सीमांचल के अररिया में पड़े थे। जबकि, दरभंगा में सबसे कम वोट पड़े हैं। मतदान की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि सीमांचल में मत फीसद  अधिक रहने की उम्‍मीद है।

मतदान केंद्रों पर लंबी हो रहीं कतारें

मतदान केंद्रों पर कतारें लंबी होती दिख रहीं हैं। बड़ी संख्‍या में युवा व महिलाएं घरों से निकलने लगीं हैं। इसे देखते हुए मतदासन फीसद की दर में इजाफा की उम्‍मीद की जा रही है।

सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी 33782 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा  के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निगरानी के लिए घुड़सवार दस्ते भी लगाए गए हैं। हवाई निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। नदियों से सटे इलाकों में नावों से भी निगरानी की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आज बिहार में बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है।


विडियों समाचार