बसपा के बडे नेताओ ने भी चुनाव मे ठोकी ताल, इमरान मसूद ने धोखा देने वालो को जवाब देने की अपील की

बसपा के बडे नेताओ ने भी चुनाव मे ठोकी ताल, इमरान मसूद ने धोखा देने वालो को जवाब देने की अपील की
  • बसपा की जनसभा का दृश्य

नकुड [इंद्रेश]। नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के बडे नेताओ ने भी बसपा के समर्थन में ताल ठोक दी है। उन्होनंे नगर वासियों से बसपा को जिताकर पार्टी को धोखादेने वालो को जवाब देने की अपील की है।

बीती रात यंहा आयोजित एक जनसभा में इमरान मसूद व पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रभारी नरेेश गौतम ने कहा कि बसपा के वोट बैंक का किसी भी किमत पर बंटवारा नंही होना चाहिए। बसपा नेता शमसुदीन राईन ने कहा कि कुछ लोग बसपा की वोट बांटने का प्रयास कर रहे है। उन्हे करारा जवाब देने की आवश्यकता है। किसी भी किमत पर वोट बंटना चाहिए। बसपा नेताओ ने कडे लब्जो का प्रयोग करते हुए कहा कि कुछ लोगो ने नकुड को अपनी बपोती मान लिया है। ऐसे लोगो से सावधान रहे । इस बार नगर निकायो में बसपा भारी जीत की ओर बढ रही है।

पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान व याकूब कुरैशी ने कहा कि नकुड की जनता ने बसपा को जिताने का मन बना लिया है। सभी एकजुट होकर काम करे। जिससे जनता को अपनी जागीर समझने वालो को तगडा जवाब मिल सके।

इस मौके पर बसपा प्रत्याशी डा0 इस्लाम जर्राह, विवेक जैन, डा0 इखलाख , पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहवानवाज खान, याकूब कुरैशी, दुर्गाप्रसाद, याकूब निजामी, आदि उपस्थित रहे।