प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के खिलाफ भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन
- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते भीम आर्मी के पदाधिकारी।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 27,965 प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण (विलय) के फैसले के विरोध में सोमवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे और सरकार के इस निर्णय को गरीब, दलित, पिछड़े एवं ग्रामीण बच्चों के शिक्षा अधिकार पर सीधा हमला बताया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मनी गौतम ने कहा कि यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 21। (शिक्षा का अधिकार) का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो भीम आर्मी प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी और सडक़ से लेकर सदन तक संघर्ष होगा। धरने के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण का फैसला तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। मनी गौतम ने इसे वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश करार देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपकर केंद्रीकरण की ओर बढ़ रही है, जो समाज के कमजोर वर्गों के हितों के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार शिक्षा के अधिकार के साथ कोई समझौता करती है तो संगठन बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गुलशान कुमार, किशोर कुमार, अनुज कुमार, अनिकेत गौतम, संजीव नौटियाल, सचिन भारकर, रक्म सिंह (जिला पंचायत सदस्य) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
