मेरठ पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भीम आर्मी के पांचवें स्थापना दिवस पर चंद्रशेखर के मेरठ आने की सूचना पर मंगलवार सुबह ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। मंगलवार सुबह ही परतापुर तिराहे पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के साथ ही आरएएफ तैनात रही।

बता दें कि मंगलवार सुबह 11 बजे चंद्रशेखर का काफिला परतापुर तिराहे पर पहुंचा, लेकिन भारी पुलिस फोर्स को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी परतापुर तिराहे से तीन सौ मीटर आगे रोकी। इस दौरान चंद्रशेखर का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।

वहीं स्थापना दिवस मनाने की खुशी में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। कार्यकर्ता अपने साथ 11 किलो का केक भी लाए थे, लेकिन पुलिस फोर्स को देखते हुए चंद्रशेखर ने केट काटने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसके बाद वे केक अपने साथ लेकर सहारनपुर की ओर रवाना हो गए।


विडियों समाचार