भाकियु ने कारपोरेशन बैंक पर दिया धरना

नकुड ।कारपोरेशन बैंक में किसानो की समस्याओ को लेकर किसान युनियन ने बैंक पर धरना दिया। बैंक अधिकारियो ंद्वारा किसानों से मामले की जांच कराने व समस्या का निस्तारण करने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।

बैंक खुलने के साथ ही भाकियु के बैनर तले दर्जनों किसानो ने कारपोरेशन बैंक की स्थानीय शाखा पर धरना शुरू कर दिया। युनियन के तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप चैधरी ने बताया कि उसने बैंक से तीन लाख रूपये की केसीसी लिमिट बनवाई थी। पंरतु उसके इस खाते से 3 लाख दस हजार रूपये विडराल दिखा दिये गये। जबकि उन्होने केसीसी से मात्र तीन लाख रूपये निकाले थे। उन्होने आरोप लगाया कि बैंक ने खाते पर केसीसी पर निर्धारित ब्याज से अधिक ब्याज लगाया । इस बाबत शाखा प्रबंधक से पुछताछ करने का प्रयास किया गया तो उन्होने अभद्रता की।

किसानो ने आरोप लगाया कि बकाया खातो की आसी काटने के बजाये किसानो के खिलाफ न्यायालय मे वसूली की वाद दायर किये जा रहे है। जिससे पहले से ही परेशान किसानों पर आर्थिक बोझ पड रहा है। बीच शाखा प्रबंधक ने किसानों के बीच आकर समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया । साथ ही भरोसा दिया कि किसानों को परेशान नंही किया जायेगा। जिसके बाद किसानो का धरना स्थगित कर दिया गया।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कमलेश, महीपालसिंह, नगर अध्यक्ष डा. इदरीश, लिल्लु, श्याम सिंह , बीरसिंह , सुरेश सिरोही, सिताब सिंह, संदीप पुंडिर, धर्मेंद्र, संजय , रणधीरसिहं , राशिद सतवीर, आदि उपस्थित रहे।