होली से पहले योगी कैबिनेट ने दिए कई तोहफे, बलिया में मेडिकल कॉलेज समेत 19 फैसलों को मंजूरी; सैफई को भी किया खुश

होली से पहले योगी कैबिनेट ने दिए कई तोहफे, बलिया में मेडिकल कॉलेज समेत 19 फैसलों को मंजूरी; सैफई को भी किया खुश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जहां 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन फैसलों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जनपद बलिया में मेडिलक कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि का हस्तांतरण हुआ है, जिला कारागार की 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने पर मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 पर मेडिकल कॉलेज को मिलेगा, लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी होगा।

मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये के नाम पर ही रखा जाएगा।  चित्तू पांड्ये देश का गौरव हैं और इसलिए उन्हीं के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांरित किए जाने पर मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम व द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृहविभाग की भूमि के अवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण को सहमति प्रदान की गई।

गेहूं की एमएसपी बढ़ गई

योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को भी तोहफा दिया है। बैठक में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं क्रय नीति को मंजूरी दी गई। गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ गया है। एमएसपी को मंजूरी दी गई है। अब 2425 रुपये घोषित किया गया है। आपको बता दें कि 17 मार्च से 15 जून तक गेहूं की खरीद होगी।

योगी सरकार के फैसले से सैफई के लोग खुश

सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड के गायनी ब्लॉक के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने पर सहमति बन गई। सैफई मेडिकल कॉलेड का बजट 1 अरब 76 करोड़ रुपये है। यहां 300 बेड और जोड़े जाएंगे।

विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *