वसुंधरा में पार्क के सौंदर्यीकरण व फुटपाथ निर्माण कार्य शुरु

वसुंधरा में पार्क के सौंदर्यीकरण व फुटपाथ निर्माण कार्य शुरु

गाजियाबाद [24CN] : वार्ड 36 स्थित वसुंधरा 10सी मकान नंबर–100 के सामने वाले पार्क के सौंदर्यीकरण व फुटपाथ निर्माण कार्य का निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिंटू जी द्वारा शिलान्यास किया गया। इस शुभ अवसर पर निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिंटू जी सहित अध्यक्ष श्री कुलदीप कदम जी, उपाध्यक्ष श्री आरके जी, सचिव श्री अनिल रावत जी, संयुक्त सचिव श्री अनिल भट्ट जी, कोषाध्यक्ष श्री एके त्रिपाठी जी और समस्त 10सी के निवासी मौजूद रहें।

काफी लंबे अरसे बाद पार्क की दयनीय स्थिति को सुधारने की योजना बनाई गई है। जर्जर पार्क का सौंदर्यीकरण लोगों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जिससे लोग पार्क में प्रातः भ्रमण करने आ सके। वहीं इस योजना को लेकर 10सी निवासियों के बीच उल्लास देखने को मिल रहा है।


विडियों समाचार