बरातियों को डांस करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान

तलहेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र का मामला, कार सवार युवकों ने सड़क पर मचाया हुआ था हुडदंग

देवबंद/तलहेड़ी बुजुर्ग: तलहेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र में बरात से वापस लौट रहे कार सवार युवकों को सड़क पर डांस करना महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया। चैकी ले जाकर जमकर फटकार लगाई और कार का चालान भी काट दिया।

बृहस्पतिवार को डागनी सुहागिनी गांव से नागल क्षेत्र के रसूलपुर खेड़ी में बरात गई थी। शाम के समय बरात वापस लौट रही थी। इसमें शामिल कार सवार कुछ युवक जब तलहेड़ी में रेलवे रोड पर पहुंचे तो उन्होंने तेज आवाज में गाने बजाए और सड़क पर आकर डांस करना शुरु कर दिया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि सड़क पर हुडदंग मचाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को चैकी ले गई। जहां पुलिस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और कार का चालान काट दिया। बाद में उन्हें नसीहत देकर छोड़ दिया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे