बैंकों व अस्पतालों के नही है पार्किंग, नगर के रेलवे रोड पर लगता जाम

रेलवे रोड पर है कई बैंक, डाक्टरों के क्लिनिक व सरकारी अस्पताल सहित स्कूल- कालेज

देवबंद [डॉ शिबली]: नगर के रेलवे रोड पर कई बैंक, डाक्टरों के क्लिनिक व सरकारी अस्पताल और दर्जनों स्कूल- कालेज है। जिनके कारण हो रही वाहनों की भीड के चलते जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। किसी भी बैंक व अस्पताल ने अपनी आवश्यक्ता के अनुसार प्रयाप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही की है। जिसके कारण दिन मे कई-कई बार जाम लगने से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

जानकारी के अनुसार रेलवे रोड सुभाष चैक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सडक के दोनों ओर कई अस्पताल तथा बैंक मौजूद है। सुबह के समय कई रेलगाड़ियों का आवागमन होने से तथा उसी समय स्कूलों के खुलने का समय होने के कारण इस मार्ग पर भारी भीड हो जाती है। दूसरे इस मार्ग पर कई प्राईवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल भी होने के कारण भीड भाड हर समय बानी रहती है। कुल मिलाकर रेलवे रोड एक अति व्यस्ततम मार्ग बना है, ऐसी स्थिति मे अस्पतालों, चिकित्सकों, बैंकों तथा सभी प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों का पार्किंग होना बहुत आवश्यक है। पार्किंग न होने के कारण इन प्रतिष्ठानों पर आने वाले तमाम लोग अपने वाहनों को सडक किनारे ही खडे करते है।

सडक किनारे खडे वाहनों के कारण सडक पर चलने वाले वाहनों, जिनमे कार, मोटरसाईकल ई-रिक्शा तथा पैदल लोग है, उनकों बडी कठिनाई का सामना करना पड रहा है। कई बार तो भीड के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती है। इस सम्बंध मे जनता के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम व व्यक्तिगत तौर पर नगरपालिका परिषद को समय समय पर अवगत कराया जाता रहा है, मगर नतीजा सिफर होता है। लगता है नगरपालिका को रेलवे रोड पर किसी बडी दुर्घटना का इन्तजार है।

सुबह स्कूल कालेजों के खुलने के समय तथा छुट्टी के समय इस मार्ग पर इतनी भीड हो जाती है, कि चलना दूभर हो जाता है। यदि सडक की साईड मे खडे किए जाने वाले हजारों वाहनों को नियन्त्रित कर दिया जाये तो आवागमन मे आने वाली तमाम बाधाए समाप्त हो जायेगी।


विडियों समाचार