एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में बाबा की महिमा का गुणगान किया गया

एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में बाबा की महिमा का गुणगान किया गया
  • सहारनपुर में एक शाम खाटूश्याम के नाम कार्यक्रम में मंचासीन आयोजकगण।

सहारनपुर। महाराजा अग्रसैन की जयन्ती के उपलक्ष में वैश्य अग्रवाल चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में मशहूर भजन गायिका हिमांशी कौशल, रोहित वर्मा, मनीष खन्ना व वैभव जैन द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम में भजनों में मुख्य रूप से श्याम सपनों में आता क्यों नहीं, कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे, किसी ने सजाया तेरा भवन, बडा सोहणा लागे खाटू जी, मेरी पलकों का घर तैयार साँवरे आदि अनेक प्रकार के भजन सुनाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संजय गर्ग व अनिल मित्तल उपायुक्त केन्द्रीय व्यापार कर द्वारा किया गया। द्वीप प्रज्ज्वलन समनवय समिति के जिलाध्यक्ष पवन गोयल, महामंत्री रवि गुप्ता, प्रदीप मित्तल एडवोकेट, अरविन्द गुप्ता जिला अध्यक्ष, पवन गुप्ता महानगर अध्यक्ष, नवीन सिंघल सर्राफ जिला महामंत्री, संजय अग्रवाल नगर महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गोयल व वैश्य चेतना मंच को कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सी0ए0 के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल चेतना मंच व समनवय समिति के द्वारा संरक्षक मण्डल डा. पी. डी. गर्ग, डा. अनन्त अग्रवाल, डा. मनीष गर्ग, योगेश गुप्ता प्राचार्य एवं रवि सिंघल जी का माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सतीश सिंघल, महिला अध्यक्षा कुसुम अग्रवाल, महामंत्री ममता सिंघल, कोषाध्यक्ष श्रुति सिंघल, अनुभा सिंघल, रीना गोयल, सोनिया गर्ग, जिला युवा समिति के अध्यक्ष चिराग गुप्ता, महामंत्री सचिन गर्ग, आकाश मित्तल, अंकित कंसल, ऋषभ गुप्ता, आर्यन गर्ग, रवीना सिंघल, पूनम मित्तल, आराधना गुप्ता, राशि गुप्ता, दीपा गुप्ता, डा. अभिनव गर्ग, आशुतोष गोयल, विजय गोयल, चेतना मंच के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अनिमेश गुप्ता सहित भारी संख्या में वैश्य समाज से जुड़े गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *