बाबर आजम की कप्तानी का शर्मनाक रिकॉर्ड: बने पाकिस्तान पर बोझ, देखें आंकड़े
बाबर आजम ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से ही उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव था। हालांकि, बीच में खबरें आई थीं कि वे चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान बने रह सकते हैं, लेकिन अक्टूबर के मध्य में अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बाबर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
दूसरी बार छोड़ी कप्तानी
यह पहली बार नहीं है जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया हो। इससे पहले, वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सका था, जिसके चलते बाबर ने पाकिस्तान लौटते ही कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 का कप्तान बनाया गया था, लेकिन सिर्फ 5 मैचों के बाद बाबर को फिर से वनडे और टी20 की कप्तानी सौंप दी गई थी। हालांकि, टी20 विश्व कप 2024 में भी पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर पर फिर से कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।
कप्तानी का रिकॉर्ड
बाबर आजम को 2019 में पहली बार पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई थी। पिछले 5 सालों से वे पाकिस्तान के कप्तान रहे, लेकिन इस दौरान वे टीम को कोई भी बड़ा खिताब दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि, जीत के प्रतिशत के आधार पर बाबर देश के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। बाबर ने 84 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें 47 जीत और 29 हार मिली, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। 20 टेस्ट मैचों में उन्होंने 10 जीत और 6 हार दर्ज की। वनडे में उन्होंने 43 मैचों में 26 जीत और 15 हार का सामना किया। तीनों फॉर्मेट मिलाकर, बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 147 मैचों में 83 जीत और 50 हार झेली। उनकी जीत का प्रतिशत 56.46 रहा है।
बड़े टूर्नामेंट में नाकाम
बाबर आजम की सबसे बड़ी कमजोरी यह रही कि वे बड़े टूर्नामेंटों और अहम मुकाबलों में टीम को अच्छी तरह से लीड नहीं कर सके। वे 5 सालों में पाकिस्तान को एक भी बड़ा खिताब नहीं दिला पाए। उनकी कप्तानी के दौरान टीम की प्रदर्शन क्षमता कमजोर होती गई। उन पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बाहर करने के आरोप भी लगे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को अमेरिका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों से भी टी20 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि वनडे में पहली बार अफगानिस्तान ने भी हराया।
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021, 2022 और 2024 में हिस्सा लिया, लेकिन तीनों में ही टीम खिताब जीतने में नाकाम रही। इसके अलावा, एशिया कप 2022 और 2023 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका। कुल मिलाकर, बाबर आजम बतौर कप्तान लगातार असफल हो रहे थे, और उनका इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक आवश्यक कदम था।