बुलडोजर कार्रवाई और मोईद खान पर अवधेश प्रसाद का बयान, बोले- कोर्ट न मंगाती तो सरकार डीएनए रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करती

बुलडोजर कार्रवाई और मोईद खान पर अवधेश प्रसाद का बयान, बोले- कोर्ट न मंगाती तो सरकार डीएनए रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करती

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने आज अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बुलडोजर मामले और मोईद खान से जुड़े डीएनए रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया। बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय ने जो निर्देश दिया है, वह बहुत ही सराहनीय है। हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”

वहीं, भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “अगर हाईकोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट नहीं मांगी होती, तो सरकार इसे कभी प्रकाशित नहीं करती।”

सपा सांसद का भाजपा पर हमला

अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गैंगरेप मामले में मोईद खान को गलत तरीके से फंसाया गया। उन्होंने कहा, “सरकार ने मोईद खान को बदनाम करने की साजिश की। अब सारी सच्चाई सामने आ गई है। हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि इतनी उम्र का आदमी इस तरह की घटना कैसे कर सकता है। भाजपा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर बदनाम करना चाहती है। अगर उच्च न्यायालय ने रिपोर्ट नहीं मांगी होती, तो यह कभी सार्वजनिक नहीं होती।”

सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार मुस्लिम विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी है। उन्होंने कहा कि यह संदेश पूरे उत्तर प्रदेश और देश में फैल चुका है, और इसका असर 2027 के चुनाव में देखने को मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई

अवधेश प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई पर हुई सुनवाई का भी जिक्र किया। कोर्ट ने कहा कि वह संपत्तियों के ध्वस्तीकरण के मामले में सभी नागरिकों के लिए गाइडलाइन्स जारी करेगा, जो पूरे देश में लागू होंगी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति का महज आरोपी होना उसकी संपत्ति को ध्वस्त करने का आधार नहीं बन सकता।


विडियों समाचार