5 साल उम्र में बच्ची ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड,13 मिनट में चलाए 111 तीर…देखते रह गए खिलाड़ी

5 साल उम्र में बच्ची ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड,13 मिनट में चलाए 111 तीर…देखते रह गए खिलाड़ी

चेन्नई  जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उस उम्र में संजना ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। संजना के पास इतने मेडल हैं कि बड़े-बड़े लोग भी हैरान रह जाएं। आमतौर पर तीरंजादी के लिए 5 साल से बच्चों की ट्रेनिंग होती है लेकिन संजना ने 2 साल 9 महीने में ही अपने कद से ऊंचे धनुष को थाम लिया था। चेन्नई की रहने वाली 5 साल की संजना ने तीरंदाजी में जो रिकॉर्ड बनाया वो प्रोफेशनल खिलाड़ी भी अब तक नहीं बना पाए हैं। संजना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिना रुके सिर्फ 13 मिनट में 111 तीर चलाए।

PunjabKesari

संजना इस दुनिया की एक मात्र ऐसी बच्ची है जिसने सिर्फ 13 मिनट में 111 तीर चलाए। इतना ही नहीं उसने 15 सेकेंड के अप-डाउन पोजिशन में भी यह कर दिखाया। पांच साल की संजना के ट्रेनर शिहान हुसैन ने कहा कि आमतौर पर दुनिया और किसी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक ट्रेंड तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चलाता है, यानि कि 20 मिनट में ऐसे प्रोफेशनल तीरंदाज 30 तीर चला पाते हैं लेकिन संजना ने 13 मिनट में 111 तीर चलाए। ट्रेनर शिहान ने कहा कि संजना ने अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है और वो 10 साल की उम्र तक हर स्वतंत्रता दिवस पर एक-एक रिकॉर्ड बनाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे