हत्यारोपी ने किया कोतवाली में पहुंचकर किया आत्मसपर्मण
- सहारनपुर में देहात कोतवाली में आत्मसर्पण करने पहुंचा हत्यारोपी।
सहारनपुर [24CN]। थाना कोतवाली देहात में हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी ने स्वयं थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली में पंजीकृत हत्या के मुकदमे में वांछित एक आरोपी नौशाद उर्फ काला पुत्र मंगत कुरैशी निवासी घानाखंडी थाना देहात कोतवाली ने आज आत्मसपर्मण कर दिया।
कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि थाना देहात कोतवाली में वादी मो. इकबाल पुत्र शीदा निवासी घाना खंडी ने अपनी मां श्रीमती जरीना की मारपीट कर हत्या करने के मामले में नवाब पुत्र ताहिर, इकबाल पुत्र गफूर, फरमान पुत्र इकरान, दानिश पुत्र इकराम, फैजान पुत्र एहसान निवासीगण घाना खंडी थाना कोतवाली देहात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मामले का सही खुलासा करते हुए वादी इकबाल पुत्र शीदा निवासी घाना खंडी थाना कोतवाली को विगत पांच अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में वांछित चल रहे आरोपी नौशाद उर्फ काला पुत्र मंगत कुरैशी निवासी घाना खंडी थाना कोतवाली देहात ने आज स्वयं थाने में पहुंचकर स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि नौशाद उर्फ काला पिछले ढाई माह से वांछित चल रहा था जिसके खिलाफ धारा-82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी नौशाद उर्फ काला ने 28 जुलाई को इकबाल की मां श्रीमती जरीना की इकबाल पुत्र शीदा, आरिफ पुत्र सईद, रिजवान पुत्र शीदा निवासीगण घानाखंडी के साथ मिलकर जिला अस्पताल ले जाते समय हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।