नगरपालिका परिषद द्वारा त्योहारों के मद्देनजर नगर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया।

नगरपालिका परिषद द्वारा त्योहारों के मद्देनजर नगर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को भी विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया।
  • देवबंद में सफाई अभियान चलाती नगरपालिका की टीम।

देवबंद [24CN] : नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमेार व स्वास्थ्य निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में नगरपालिका की सफाई टीम ने मेला गेट, अतिथि भवन, एसडीएम कार्यालय के समीप सफाई अभियान चलाया। साथ ही मजनूवाला रोड, चैधरी कालोनी एवं लहसवाड़ा रोड पर भी साफ-सफाई का कार्य करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। पोपिन कुमार ने बताया कि अभियान को जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि नगरपालिका से आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रत्येक वार्ड में 10 अक्टूबर से लगातार विशेष सफाई अभियान चलावाया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रतिदिन नियमित रूप से सेनिटाइजेशन एवं फागिंग कार्य पालिका द्वारा कराया जा रहा है

Jamia Tibbia