अमित शाह और भाजपा पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- दो दिन बाद करूंगा बड़ा खुलासा

अमित शाह और भाजपा पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- दो दिन बाद करूंगा बड़ा खुलासा

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई गई। इस घटना में सुखबीर सिंह बादल की जान बच गई। इस मामले पर दिल्ली विधानसभा में आज अरविंद केजरीवाल ने बोलते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘पंजाब पुलिस की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। मैं पंजाब पुलिस की तारीफ करता हूं। पंजाब को बदनाम करने बड़ी साजिश हो रही है। इस घटना के बाद पूरी बीजेपी और मीडिया पंजाब में कानून व्यवस्था और सवाल उठाने लगे हैं। पंजाब की एक घटना पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन दिल्ली में मर्डर, फिरौती की कॉल आ रही है तो कह रहे है कि दिल्ली में ये कोई मुद्दा ही नहीं है। गृहमंत्री के घर के 10-15 किमी के रेंज में सैकड़ों घटना हो रही है। क्या VIP की सुरक्षा जरूरी है और आम आदमी की सुरक्षा जरूरी नहीं है?’

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, ‘जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, दिल्ली की कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया। मैं बहुत दिनों तक चुप रहा लेकिन अब नहीं। मैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जा रहा हूं, जहां कहीं भी घटना घटती है। दिल्ली की गली गली में आज नशा बिक रहा है। ये ड्रग कहां से आ रहा है, मैं वो बता रहा हूं। दिल्ली में कई जगहों पर नशे की बड़ी खेप मिली। ये ड्रग गुजरात से आया था। चुनाव आयोग भी कह चुका है कि गुजरात नशे का हब बन गया है। अंकलेश्वर, बड़ोदरा में ड्रग की फैक्ट्री है। हजारों करोड़ की ड्रग मुंद्रा पोर्ट से पकड़ी गई है।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात मे ढाई लाख करोड़ की ड्रग पकड़ी गई है। समुद्र के रास्ते ड्रग गुजरात पहुचता है, वहां पर फैक्ट्री लगी है, तैयार ड्रग को फिर यहां से पूरे देश मे भेजा जाता है।

भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि पूरे देश में नशे पर कंट्रोल करने की जिम्मेदारी गृहमंत्री की है। गुजरात अमित शाह का होम स्टेट है। मुंद्रा पोर्ट अमित शाह जी के दोस्त ही है। बिना सरकार की मिली भगत के ये ड्रग का कारोबार संभव नहीं है। अब ये सवाल उठता है कि ये मिली भगत सरकार के टॉप लेवल से तो नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज खुलासा करना चाहता हूं कि जब मैं CM बना तो मेरे ऊपर दवाब था कि दिल्ली की बिजली अडानी को सौंप दूं। मैंने ऐसा नहीं किया। अगर ऐसा कर देता तो आज दिल्लीवालों को बिजली फ्री में नहीं दे पाता, न ही दिल्ली वाले बिजली का बिल चुका पाते। अब मुझे पता चल रहा है कि शायद इसलिए ही मुझे जेल भेज दिया था, क्योंकि मैंने अडानी को दिल्ली की बिजली नहीं सौंपी। दो दिन बाद बड़ा खुलासा करूंगा। बताऊंगा की बीजेपी वाले चुनाव में कैसे जीतते है? मेरे सबूत भी है, गवाह भी है। में बताऊंगा की महाराष्ट्र में ये कैसे चुनाव जीते हैं


विडियों समाचार