सांस्कृतिक उत्सव में कलाकारों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जादू

राज्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी को सराहा
ममता जोशी ने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों का समां बांधा
सहारनपुर। प्रदेश सरकार के सुरक्षा, सुशासन और विकास के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताआंे को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्थानीय कम्पनी बाग में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात राज्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की सुरक्षा, सुशासन एवं विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने राज्यमंत्री एवं मण्डलायुक्त को सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के 08 वर्ष नामक पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति के बारे मे बच्चों को जागरूक करना आवश्यक है। आज जो भी बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं उनके पीछे उनके परिवार एवं उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इसी संस्कृति की वजह से देश विदेश में भारत का एक अभिन्न स्थान है। यही संस्कृति है जो हमें विश्व में अलग पहचान दिलाती है इसका जिंदा रहना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में युवा एवं रोजगार विषय पर आयोजित गोष्ठी में स्किलिंग यू के फाउंडर और सीईओ प्रवीण कुमार राजभर ने उपस्थित अभ्यर्थियों को स्टार्टअप के गुर सिखाए। प्रवीण कुमार ने वर्तमान समय में स्व रोजगार के विस्तृत आयामों पर विस्तार से जानकारी दी।
सहायक निदेशक सेवायोजन अरुण कुमार भारती और उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया गया और प्रतिभागी युवाओं को स्वरोजगार महत्व बताया। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत सूफियाना महफिल में चंडीगढ़ की भारतीय सूफी गायिका डॉ.ममता जोशी ने सूफी और पंजाब के लोक संगीत प्रस्तुत कर अपनी जादुई आवाज से दर्शकों का समां बांधा। प्रख्यात सूफी गायिका डा.ममता जोशी ने अपनी जादुई आवाज और संगीत से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने गीत और गजलों की प्रस्तुति से माहौल सूफियाना कर दिया। कार्यक्रम में वैष्णवी नृत्यालय की साधिकाओं ने गणेश वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विधायक नगर राजीव गुंबर, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी व प्रतिभागी कलाकार उपस्थित रहे।